बुलंदशहर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल व चाकू के सहीत किया गया गिरफ्तार

रिपोर्ट:-जावेद खान के साथ मोहित भुटानी
बुलन्दशहर थाना डिबाई पुलिस द्वारा एक अभियुक्त मोन्टी को चोरी की मोटर साईकिल व नाजायज चाकू सहित किया गया गिरफ्तार।आज दिनांक 01.01.2021 को समय करीब प्रातः 07.40 बजे प्रभारी रिपोर्टिंग चौकी दौलतपुर (थाना डिबाई) उ0नि0 रूस्तम सिंह मय पुलिस फोर्स द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम दानपुर गेट के पास से एक अभियुक्त मोन्टी को चोरी की मोटर साईकिल एवं नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-1- मोन्टी पुत्र बिन्नामी निवासी ग्राम नारायणपुर थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी-1- एक मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस यूपी-81एसी-7615 , 2- एक नाजायज चाकू।अभियुक्त मोन्टी द्वारा उपरोक्त मोटर साईकिल दिनांक30.12.2020 को भीमपुर दौराहा स्थित सब्जी मण्डी की दुकान के सामने से चोरी की गई थी।