बुलंदशहर प्रेम प्रसंग में असफल होने पर सोनू ने की आत्महत्या खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव नैनी का मामला

रिपोर्ट:-जावेद खान
बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव कनैनी का है मामला।सोनू उर्फ सोमदत्त उम्र 28 वर्ष का अपने ही गांव की एक युवती से था प्रेम प्रसंग, सोनू की प्रेमिका की जल्द होने वाली थी शादी।
जिसके चलते सोनू अपनी प्रेमिका को लेकर 6.12.2020 को हो गया था गांव से फरार।दिनांक 10.12.2020 को पुलिस ने किया दोनों प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार।युवती ने 164 के बयान में अपने परिवार के साथ जाने की जताई इच्छा, साथ ही सोनू के खिलाफ भी कोई कार्यवाही ना करने की कही बात।
बयान के आधार पर पुलिस ने युवती को उसके परिवार को किया सुपुर्द व सोनू को उसके भाई अनिल के हाथ लिखे दस्तावेज पर किया उसके दोनों भाई अनिल व सुनील के हवाले।
ग्राम प्रधान ने भी सोनू के घर लौटने की की थी पुष्टि।सोनू ने प्रेम प्रसंग में असफल होने के कारण अपने घर पहुंच कर की आत्महत्या।सोनू काम बिना पोस्टमार्टम किया गया अंतिम संस्कार।बाद में इस प्रकरण पर कुछ लोगों द्वारा पुलिस पर सोनू की हत्या करने का लगाया आरोप।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह व जिला अधिकारी श्री रविंद्र कुमार सिंह ने इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए–एसडीएम खुर्जा को निष्पक्ष जांच कर 48 घंटे में रिपोर्ट सौंपने के दिए आदेश।एसएसपी ने बताया जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं एसएसपी द्वारा थाना खुर्जा नगर पर लगे सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन करने पर खराब पाए जाने पर, लापरवाही के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक खुर्जा को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित।