प्रदेश
बुलंदशहर.एसआईटी टीम का गठन होने के बाद, औरंगाबाद क्षेत्र की तमाम बुलेट मोटरसाइकिलों को पुलिस ने थाने लाकर, बाइकर्स के मालिकों से की गहन पूछताछ

रिपोर्ट: -जावेद खान
बुलंदशहर.एसआईटी टीम का गठन होने के बाद, औरंगाबाद क्षेत्र की तमामलेट मोटरसाइकिलों को पुलिस ने थाने लाकर, बाइकर्स के मालिकों से की गहन पूछताछ ।परंतु सुदीक्षा भाटी की बाइक जिस बुलेट से टकरायी थी। अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर।
सुदीक्षा भाटी की जिस बुलेट बाइक से हुई थी टक्कर बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार ने उनके बारे में सूचना देने वाले को 20,000 डिग्री देने की घोषणा की। औरंगा थानाक्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में कु 0 सुदीक्षा की मृत्यु होने की घटना से संबंधित बुलेट मोटर साइकिल चालक / सवार के संबंध में सूचना देने वाले को 20,000 रुपये का नगद प्रतिष्ठित प्रदान किए जाने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशक्षक द्वारा दी गयी।