बुलंदशहर शराब बेचते हुए युवक का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कार्रवाई करते हुए युवक को 22 पव्वे देशी शराब मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट:-जावेद खान के साथ मोहित भुटानी
बुलन्दशहर शराब बेचते हुए युवक का सोशल मीड़िया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही कर युवक को 22 पव्वें देशी शराब एवं मोटर साईकिल सहित पुलिस ने किया गया गिरफ्तार।
आज दिनांक 11.01.2021 को सोशल मीड़िया पर वायरल वीड़ियो जिसमें एक युवक द्वारा मोटर साईकिल पर एक प्लास्टिक कट्टे में शराब के पव्वें बेचता हुआ दिखाई पड़ रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा उक्त वीडियों का संज्ञान लेते हुए थानाप्रभारी शिकारपुर को अभियुक्त की पहचान/चिन्हित कर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिणामस्वरूप थानाप्रभारी शिकारपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को चिन्हित किया किया गया जिसकी पहचान।
आकाश पुत्र छोटेलाल चौहान निवासी मौ0 खेल कस्बा व थाना शिकारपुर बुलन्दशहर के रूप में हुई अभियुक्त को तत्काल 22 पव्वें देशी शराब व मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।आस-पास के ठेके बंद होने के कारण अभियुक्त आकाश ग्राम नगला गदा के सरकारी ठेके से शराब के पव्वें खरीदकर लाया था तथा अधिक मूल्य पर बेचकर अनुचित लाभ लेने के लिए अपने ही मौहल्ले के लोगों को बेच रहा रहा था।