बुलंदशहर सुपारी ली पंकज गौतम की गलती से मार दी गोली उमाशंकर को पढ़िए क्या है मामला

रिपोर्ट:-जावेद खान
बुलंदशहर सुपारी ली पंकज गौतम की गलती से मार दी गोली उमाशंकर को।मॉर्निंग वॉक पर निकले उमाशंकर को 2 अज्ञात बदमाशों ने मारी थी गोली, गंभीर हालत में कराया गया था अस्पताल में भर्ती।दिनांक 5.12.2020 प्रात: समय करीब 6:15 थाना छतारी क्षेत्र की घटना।पुलिस द्वारा घटना की गहन तलाशी जांच करने पर नरेंद्र शर्मा, कौशन, गोलू उर्फ आदित्य कश्यप के नाम प्रकाश में आए।
प्रभारी निरीक्षक थाना छतारी श्री योगेंद्र कुमार ने मुखबिर की सूचना पर तीनों अभियुक्तों को उनके घर से हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त नरेंद्र शर्मा ने बताया।लगभग 2 वर्ष पूर्व पंकज गौतम से नरेंद्र शर्मा ने 5% ब्याज दर पर 7 लाख रुपया लिया था, जो अब 19 लाख हो गए थे, पैसा लौटाने का पंकज गौतम द्वारा दबाव बनाया जा रहा था।
नरेंद्र शर्मा पैसे देने में असमर्थ था तब उसने अपने रिश्ते के भांजे गोलू व उसके साथी कौशन को 2 लाख रुपए का लालच देकर पंकज गौतम की हत्या का षड्यंत्र रच डाला।योजना के मुताबिक मॉर्निंग वॉक पर जाते समय पंकज गौतम की हत्या करनी थी।
5 दिसंबर की सुबह गोलू व कौशन दोनों अभियुक्त घटनास्थल गांव चौडेरा के बाहर पहुंचकर आग जलाकर हाथ तापने लगे थे, थोड़ी ही देर बाद उमाशंकर मुंह पर मसल बांधकर मॉर्निंग वॉक करते हुए वहां से गुजरा, उसी समय नरेंद्र शर्मा द्वारा गोलू को फोन करके बताया गया कि अभी जो उसके पास से गुजर रहा है वही पंकज गौतम है।
अभियुक्त गोलू व कौशन द्वारा सही पहचान ना होने के कारण पंकज गौतम समझकर उमाशंकर को गोली मारकर घटनास्थल से मोटरसाइकिल लेकर हो गए थे फरार।
अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो तमंचे मय कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को अभियुक्त कौशन के घर से बरामद कर लिया गया।उक्त घटना का अल्प समय में खुलासा करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने 20 हज़ार नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।