बुलंदशहर,स्वाट टीम व नरौरा थाना पुलिस ने मुठभेड़ के उपरांत सर्राफा व्यापारियों से लूटपाट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 शातिर सदस्य किए गिरफ्तार

कब्जे से लूटे गए चांदी के आभूषण, बैग, भारी मात्रा में अवैध असलाह मय कारतूस व 2 मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी बरामद।
रात्रि के समय स्वाट टीम एवं थाना नरौरा पुलिस बैलौन–डिवाई मेन हाईवे नवीपुर खेड़िया से आगे बैरियर लगाकर अपराधियों की धरपड़क व चैकिंग में मामूर थे।
उसी समय बैलौन की तरफ से 3 दुपहिया वाहनों पर तेजी से आते कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए, जिनको पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो तीनों वाहन चालक पीछे मुड़कर बैलौन की तरफ भागने लगे।
दोनों पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से से कार्रवाई कर अभियुक्तों को घेरा बंदी की गई जिस पर अभियुक्तों द्वारा अपने को घिरता देख पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किए गए।
पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर सभी पांचों अभियुक्तों को लूटे गए चांदी के आभूषण, बैग, भारी मात्रा में अवैध असलाह मय कारतूस व 2 मोटरसाइकिल/ 1 स्कूटी सहित रात्रि में लगभग 3:30 बजे गिरफ्तार करने कर लिया गज्ञया।
बरामदगी:
1–500 ग्राम आभूषण सफेद धातु।
2–एक बैग।
3– 4 तमंचा 315 बोर मय 6 जिंदा व 4 खोका कारतूस
4–एक अपाचे मोटरसाइकिल बिना नंबर
5–एक पल्सर मोटरसाइकिल यUP 81AM 5748
6–एक स्कूटी जूपिटर UP 81 BK 2760!
उपयुक्त तीनों वाहन लूट की घटना में प्रयुक्त किए गए थे।
– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह.