प्रदेश
बुलंदशहर।थाना अरनिया पुलिस द्वारा गैंगस्टर में वांछित ₹25000 का पुरस्कार घोषित अनीस अवैध असला मय कारतूस सहित गिरफ्तार।

रिपोर्ट:-जावेद खान
बुलंदशहर।थाना अरनिया पुलिस द्वारा गैंगस्टर में वांछित ₹25000 का पुरस्कार घोषित अनीस अवैध असला मय कारतूस सहित गिरफ्तार।गिरफ्तार अभियुक्त अनीस एक शातिर अपराधी। गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को देता था अंजाम।मुखबिर की सूचना प्रभारी निरीक्षक अरनिया थाना अल्ताफ अंसारी ने महमूदपुर रोड से घेराबंदी कर अभियुक्त अनीस को अवैध असलहा मय कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता की हासिल।