प्रदेश
बुलंदशहर।थाना कोतवाली देहात पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को 2 कुंटल 40 किलो मादक पदार्थ (गांजा) सहित किया गिरफ्तार

रिपोर्ट:-जावेद खान
बुलंदशहर।थाना कोतवाली देहात पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को 2 कुंटल 40 किलो मादक पदार्थ (गांजा) सहित किया गिरफ्तार।मादक पदार्थ (गांजा) की अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख.।उड़ीसा राज्य से झाड़ूओ के नीचे छुपा कर टाटा गाड़ी से मादक पदार्थ दिल्ली जा रहे थे तस्कर बेचने्।
मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक श्री सुधीर कुमार त्यागी ने मय फोर्स के रात समय करीब 12:20 पर अलीगढ़ से आ रही टाटा गाड़ी को दोनों तस्करों सहित किया गिरफ्तार।गाड़ी तलाशने पर झाड़ूओ के नीचे छुपा रखा था मादक पदार्थ।