चलती बस में हुए गैंगरेप के बाद जागा पुलिस प्रशासन बस अड्डे पर पहुंचकर चलाया सघन चेकिंग अभियान ड्राइवरों का डाटा चेक कर सभी संविदा बसों की सूची देखी।

रिपोर्ट:-राशिद खान
चलती बस में हुए गैंगरेप के बाद जागा पुलिस प्रशासन बस अड्डे पर पहुंचकर चलाया सघन चेकिंग अभियान ड्राइवरों का डाटा चेक कर सभी संविदा बसों की सूची देखी।
दरअसल गत दिनों पहले मेरठ के भैंसाली बस अड्डे से एक महिला प्रयागराज के लिए संविदा बस में निकली थी लेकिन इस बीच आरोप है की ड्राइवर और कंडक्टर ने महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ गैंग रेप किया इस मामले में पुलिस ने ड्राइवर और कंडक्टर को जेल भेज दिया।
लेकिन अब ऐसी घटना भविष्य में दोबारा ना हो इसको लेकर आज मेरठ पुलिस और रोडवेज प्रशासन ने भैंसाली बस अड्डे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जहां संविदा पर चलने वाली बसों की सूची देखी गई उनमें चलने वाले ड्राइवर और कंडक्टर के लाइसेंस और अन्य डॉक्यूमेंट चेक किए गए।
साथ ही यह देखा गया कि स्टाफ नया आ रहा है या वही पुराना स्टाफ है साथ ही साथ बच्चों के मालिक से भी वार्ता करने की बात की गई और हर एक पहलू पर जांच की गई जिससे कि रोडवेज स्टाफ का रिकॉर्ड पुलिस के पास रह सके और पुलिस लगातार तमाम चीजों को चेक कर सके जिससे कि कोई क्रिमिनल एक्टिविटी ना हो पाए।
इसके अलावा कई अन्य पॉइंट पर चेकिंग होती रहेगी, ये देखा जाएगा कि सभी स्टाफ का सही सत्यापन हुआ है या नही, अगर कोई गलत काम करता पाया गया तो गाड़ी मालिक के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।