चित्रकूट अपमान का बदला लेने के लिए सिरफिरे आशिक ने की थी किशोरी समेत दो की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

रिपोर्ट:-शाह आलम
चित्रकूट। जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के निही चिरैया गांव के मजरा कोडरिया पुरवा में हुए दोहरे हत्या काण्ड का पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर खुलासा करते हुए घटना के मुख्य अभियुक्त राकेश कोल को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार किया है। जबरन बात करने का दबाव बनाने का विरोध करने पर किशोरी के तमाचा मारने से बौखलाये युवक ने अपमान का बदला लेने के लिए पार्वती और उसके भतीजे बजेंद्र की कुल्हाडी से काट कर हत्या की थी।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने प्रेस वार्ता में बताया कि घटना का खुलासा किया है।एसपी श्री मित्तल ने बताया कि बीती 21 जनवरी को मानिकपुर थाना अन्तर्गत चिही चिरैया गांव के मजरा कोडरिया में रामराज कोल की पुत्री पार्वती (15 ) और उसके चार वर्षीय भतीजे ब्रजेन्द्र की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गई थी।
मृतिका पार्वती अपनी बड़ी बहन के लड़के ब्रजेन्द्र के साथ पिता रामराज कोल को खेत में खाना देने गई थी।वापस आते समय यह दोहरा हत्या कांड हुआ था।