उत्तर प्रदेश
चित्रकूट के मऊ थाना के तीतोली गांव में दबंगो ने कर दी एक व्यक्ति की हत्या

रिपोर्ट:-शाह आलम
चित्रकूट में नहीं थम रहा अपराध चित्रकूट मऊ थाना अंतर्गत तिलौली गांव में 35 वर्षीय सुशील नामक व्यक्ति की गांव के ही कुछ दबंगों ने बेरहमी से हत्या कर दी प्राप्त जानकारी के अनुसार सुशील मिश्रा पुत्र भूपत मिश्रा निवासी मऊ थाना के अंतर्गत अपने निजी मकान में अपने परिवार के साथ रहता था।
मंदिर में पूजा करते वक्त आधा दर्जन लोगों ने उसके ऊपर लाठी-डंडों और राडो से बुरी तरह हमला कर दिया वही घायल सुशील को परिजन जब तक अस्पताल पहुंचते रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई गुस्साए परिजनों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया वही आनन-फानन में पुलिस उन लोगों की धरपकड़ में लग गई अब देखना यह है की पुलिस कितनी जल्दी उन हत्यारों को जेल भेजती है।