प्रदेश
चित्रकूट में हद हो गई दबंगो के ज़ुल्म की, मजदूर ने काम करने के बाद मजदूरी मांगी तो कमरे में बंद करके पीटा गया

रिपोर्ट:-शाहआलम
चित्रकूट।दबंग से युवक को मजदूरी माँगना पड़ा भारी,दबंगो ने युवक को कमरे में बंद कर जमकर की पिटाई,।
पीड़ित युवक के थाने में मुकदमा लिखने के बाद दबंगों ने पीड़ित युवक के भाई को जंगल मे बांधकर की पिटाई,112 नम्बर की पुलिस ने पहुँच कर पीड़ित के भाई को छुटवाया,।
अभी तक दबंगो की गिरफ्तारी न होने से दहशत में परिवार,परिजनों ने पुलिस पर लगाया सांठ गांठ का आरोप,भरतकूप थाना क्षेत्र के मानपुर गांव की घटना ।