प्रदेश
चित्रकूट में नदियों का जल स्तर बढ़ा, लोग कर रहे हैं घर खाली

रिपोर्ट:-शाह आलम
चित्रकूट में लगातार बारिश होने से नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है कल से आज तक में मूसलाधार बारिश होने से नदियों का जलस्तर बड़ गये है वही मंदाकिनी नदी का जल स्तर बढ़ने के वजह से प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया पुलिस रामघाट के सभी दुकानदारों और लोगों से माइक लगा कर दुकान और मकान खाली करवाते नजर आए जो नदी के किनारे रहते हैं।
अगर इसी तरह बारिश होती रही तो जल्द ही नदियां खतरे के निशान को पार कर देंगे उधर मानिकपुर क्षेत्र में भी पहाड़ों में 24 घंटे से लगातार बारिश होने की वजह से छोटी नदियां भी उफान में है जिसकी वजह से गांव का संपर्क मार्ग टूट चुके है।