प्रदेश
चित्रकूट सिंचाई विभाग के जेई द्वारा पॉर्न वीडियो बना कर देश-विदेश में बेचने के मामले में पीड़ित बच्चों का मेडिकल कराने सीबीआई पहुंची चित्रकूट

रिपोर्ट:-शाह आलम
चित्रकूट सिचाई विभाग के जेई द्वारा पचास से ज्यादा बच्चो के साथ यौन शोषण कर उनका पॉर्न वीडियो बना देश विदेश से में बेचने का मामला,पीड़ित बच्चो का मेडिकल कराने के लिए CBI की टीम पहुँची चित्रकूट,25 बच्चो का CBI की टीम एम्स के डॉक्टरों के पैनल द्वारा करा रही मेडिकल परीक्षण,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा पीड़ित बच्चो का मेडिकल परीक्षण ।