चित्रकूट यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता के लिए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

रिपोर्ट:-शाह आलम
चित्रकूट यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला कलेक्ट्रट परिषर में आज pwd राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय व फ़िल्म अभिनेता राजाबुन्देला,जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने सड़क सुरक्षा माह के तहत जन जागरूकता के लिए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय व पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल सहित परिवहन विभाग के आला अधिकारी रहे मौजूद।
जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद pwd राज्य मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि जिस तरह से वाहनों में निरन्तर बृद्धि हो रही है उसी प्रकार लोगो को यातायात के नियमो का भी लोगो को अनुपालन करना पड़ेगा।
क्यो की एक्सीडेंट से लोगो को अपनी जान भी गवानी पड़ती है।लोगो के घर बार तबाह हो जाते है,इस लिए यातायात के नियमो के अनुसार ही अपने वाहनों को नियंत्रित होकर चलाना चाहिए।
जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने कहा की इस अभियान के माध्यम से आम जन को जागरूक किया जाएगा।सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों और स्कूल कालेजों में भी जागरूकता कार्यक्रम किये जायेंगे।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से निकाली जा रही है जन जागरूकता रैली।इससे एक्सीडेंट के मामलो में भी कमी आएगी।समय समय पर ऐसे जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।लोग अपने वाहन सीट बेल्ट और हेलमेट लगाकर जरूर चलाये।