कमीशन के चक्कर मे आशा के साथ मिलकर डॉ बना जल्लाद, चली गई मासूम की जान, क्या होगी कार्यवाई?

रिपोर्ट:-शारिक सिद्दीकी
जिला मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र रामपुर दोराहा पर स्थित सनराइजस हॉस्पिटल मैं मोहम्मद आबिद ने अपनी पत्नी सबाना को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया था , जो कि सबाना की नोर्मल डिलीवरी द्वारा बेटे को जन्म दिया था , सनराइजर्स हाॅस्पिटल के डाॅक्टरों ने नवजात शिशु की तबियत ख़राब बताकर मशीनों में रखबा दिया , डाक्टरों ने दो दिन पहले नवजात शिशु को स्वास्थ्य बताते हुए कहा था कि आपका बच्चा अब ठीक है , आप ले जा सकते हैं।
और आप जो बिल अस्पताल का रह गया है वह जमा करा दीजिए जब पीड़ित पैसे लेकर घर से वापस अस्पताल पहुंचा तो डाक्टरों ने कहा कि आपके बच्चे कि हालत अभी ठीक नहीं है , जबकि पीड़ित ने डाक्टर शकील से मना किया कि मेरे बेटे को डिस्चार्ज कर दीजिए मगर पीड़ित की लाख मन्नतों के बाद भी डाक्टरों ने नवजात शिशु को अस्पताल से छुट्टी नहीं दी , आज नवजात शिशु ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया , पीड़ित आबिद ने अपनी सास रेशमा निवासी दादूपुर जोकि आशा है और डाक्टर गुलज़ार ग्राम भैसिया पर कमिशन के चक्कर में डाक्टर शकील से मिलकर मेरे नो दिन के ठीक ठाक बेटे की छुट्टी नहीं होने दी जिसकी वजह से मेरे बेटे की आज़ मौत हो गई है , मौके पर पहुंची कटघर पुलिस ने पीड़ित से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की बात कर रही है ,।