प्रदेश
कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कान्हा के जन्म पर गोरखनाथ मंदिर में गूंजेगा सोहर, गोरक्ष पीठाधीश्वर रहेंगे मौजूद

रिपोर्ट:-रविन्द्र चौधरी
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर गोरखनाथ मंदिर में भजन व शहर की स्वर लहरियां गूजेंगी। गोरक्ष पीठाधीश्वर व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी जन्म उत्सव की पूजा में शामिल होंगे, फिलहाल मंदिर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। पूजा-पाठ संबंधी सभी जरूरी सामग्री जुटाई जा रही है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन रात 12:00 बजे गोरखनाथ मंदिर के गर्भ गृह में भगवान श्रीकृष्ण का पारंपरिक रूप में जन्म उत्सव मनाया जाता है।
मंगल ध्वनि, सोहर और भजन के बीच गर्भगृह से बाहर लाकर मुख्य मंदिर के प्रार्थना मंडप में गोरक्ष पीठाधीश्वर झूला झुलाते हैं। इस पूरे अनुष्ठान में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए गिने-चुने श्रद्धालु ही शामिल किए जाएंगे।वही मीडिया से बात करते हुए गोरखनाथ मंदिर कार्यालय प्रभारी द्वारका तिवारी ने बताया।