प्रदेश
दो बार उतरौला से रह चुके पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की करोड़ों की संपत्ति जप्त इस समय जेल में बंद है पूर्व विधायक

रिपोर्ट:-हिसामुद्दीन अन्सारी
जनपद बलरामपुर के उतरौला विधान सभा से दो बार विधायक रह चुके सादुल्लाहनगर निवासी आरिफ अनवर हाशमी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उनकी करोड़ों रुपए की अवैध संपत्तियों को प्रशासन ने शुक्रवार को जब्त कर लिया।
धोखाधड़ी के कई मामलों में आरोपी उतरौला बलरामपुर में सपा के पूर्व विधायक इस समय बलरामपुर जेल में निरुद्ध हैं।प्रशासन के मुताबिक धोखाधड़ी कर के हड़पी गई संपत्तियों को कुर्क कर लिया है।उतरौला नगर से लेकर सादुल्लानगर स्थित विधायक के आवास के आसपास कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि कार्रवाई डीएम कृष्णा करुणेश के निर्देश पर एस•पी• हेमंत कुटियाल टीम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।