प्रदेश
इमरजेंसी वार्ड के सामने घायलावस्था में पड़ा रहा बुजुर्ग, मेडिकल कॉलेज की लापरवाही

रिपोर्ट:-राशिद खान
मेरठ के मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड के सामने एक वृद्ध लावारिश घायलावस्था में पड़ा मिला।वृद्ध के सर और हाथ मे चोटें थी।वृद्ध घण्टो इमरजेंसी वार्ड के मुख्य द्वार के सामने पड़ा रहा पर किसी की नजर उसपर नही पड़ी और अगर किसी की नजर पड़ी भी तो उसे मदद करने की हिम्मत नही जुटाई।
वहीं जब मीडिया की नज़र उस वृद्ध पर पड़ी तो मेडिकल कॉलेज प्रशासन की नींद टूटी और आननफानन में उसे उपचार के लिए एडमिट किया गया।
घायल वृद्ध ने चिकित्सको को अपना नाम कुलदीप पुत्र सरदार धर्मासिंघ जोकि पटियाला का रहने वाला बताया वृद्ध यहां कैसे पहुँचा और उसे चोटें कैसे आयी इस बाबत अभी स्पष्ट जानकारी नही मिली है।
फिलहाल उसका उपचार किया जा रहा है और पुलिस को सूचित कर दिया है।