उत्तर प्रदेश
एटा में छेड़-छाड़ को लेकर दो पक्षो में विवाद, जमकर पथराव और गोलीबारी

रिपोर्ट:-दीपक पंडित
एटा।छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो पक्षों के बीच जमकर हुआ पथराव और गोलीबारी,।पथराव और गोलीबारी का लाइव वीडियो हुआ शोशल मीडिया पर वायरल,।लाइव पथराव, मारपीट, व गोलीबारी की घटना हुई आम बात,।
जनता के बीच से पुलिस का भय समाप्त होने के संकेत।गोलीबारी और पथराव की घटना की सूचना देने के लिए पीड़ित ने किया था पुलिस को फोन, नहीं पहुंची इलाका पुलिस,।दो महिला सहित 3 लोग हुए हुए गम्भीर रूप से घायल,सभी घायलों को जलेसर स्वास्थ्य केन्द्र में कराया भर्ती,।एटा के जलेसर थाना क्षेत्र के गांव खेरिया खाती का मामला।