एटा में सेंट पॉल्स स्कूल को प्रशासन ने बनाया अस्थाई जेल, जेल में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए उठाया कदम

रिपोर्ट:-दीपक पंडित
आगरा और मेरठ रेंज के डीआईजी जेल आईपीएस लव कुमार ने जनपद कारागार एटा का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने विश्वव्यापी महामारी कोरोना से जेल में निरुद्ध बंदियों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश एटा जेल प्रशाशन को दिए। कोरोना से जेल के बंदियों को बचाने और कारागार में कोरोना न फैलने देने के लिए उन्होंने आज एटा जनपद में एक अस्थायी जेल की शुरआत एटा के सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, निधौली रोड एटा पर की।
अब जेल जाने वाले नए बंदी पहले सीधे अस्थायी कारागार में लाये जाएंगे उसके बाद वहां उनका कोरोना टेस्ट होगा और कोरोना टेस्ट निगेटिव आने पर ही उनको स्थायी कारागार में लाया जयेगा।अस्थायी कारागार की शुरुआत के अवसर पर आज इस अस्थायी जेल का डीआईजी जेल लव कुमार,एटा के जिला अधिकारी सुखलाल भारती,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सुनील कुमार सिंह, जनपद कारागार एटा के अधीक्षक पीपी सिंह, जेलर कुलदीप भदौरिया आदि ने निरीक्षण किया और इसकी समुचित सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की।