प्रदेश
एटा।प्राइवेट चिकित्सक की लापरवाही के चलते प्रसूता की मौत

रिपोर्ट:-दीपक पंडित
एटा।प्राइवेट चिकित्सक की लापरवाही के चलते प्रसूता की मौत बीते 24 घंटे पूर्व प्राइवेट चिकित्सक ने किया प्रसूता का ऑपरेशन,।बागवाला थाना क्षेत्र के गांव खडउआ की रहने वाली है प्रसूता रेखा,।प्रसूता के परिजनों ने लगाया चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप,।
आपरेशन के दौरान अधिक खून बह जाने से हुई प्रसूता की मौत।प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर काटा हंगामा, चिकित्सक सहित सभी स्टाफ क्लीनिक से हुआ फरार,।मौके पर पहुंची इलाका पुलिस मामले की जांच में जुटी,।कोतवाली नगर के आगरा रोड चुंगी का मामला।