फतेहपुर में घण्टों तक लगा लंबा जाम ये है कारण

रिपोर्ट:-नफ़ीस जाफ़री
उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले के दो ट्रकों की आमने सामने भीषण भिड़ंत हो गई, जिससे घंटो एनएच 2 में जाम लगा रहा, वही घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ट्रको को क्रेन के जरिये हटाते हुए।
घायलों 108 एम्बुलेंस के माध्यम से दोनो ट्रको के चालक और क्लीनर को डिस्टिक हॉस्पिटल भेजा गया जहां घायलों का इलाज चल रहा है,।
वही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद NH2 से एक्सिडेंटल गाड़ियों को साइड कर यातायात शुरू कराया, वही बताया जा रहा है कि NH2 में वनवे की वहज से यह हादसा हुआ है, सर्विस लेन बिना बनाये NH2 का निमार्ण कर कराया जा रहा है ,।
वहीँ प्रत्यक्षदर्शी की माने तो एनएचआई द्वारा बिना सर्विस लेन बनाये एनएच 2 का निर्माण कार्य शुरू करावा दिया है जिसकी वजह से आये दिन हादसे हो रहे हैं, आज दो ट्रक आमने सामने भीड़ गए जिसमे चालक क्लीनर सहित चार लोग घायल हो गए है।
जिन्हे डिस्टिक हॉस्पिटल के लिए भेज दिया गया हैं, वहीँ डीएसपी ने बताया की दो ट्रको की आमने सामने भिड़ंत हो गई है जिसमे घायल ट्रक चालकों को हॉस्पिटल में भर्ती करवा यातायात शुरू करवा दिया गया हैं।