गणेश चतुर्थी पर छोटी प्रतिमाओं को स्थापित कर पूजा पाठ करेंगे भक्त, मूर्तिकार ने तैयार की लगभग दो दर्जन से ज्यादा मूर्तियां।

रिपोर्ट:-रविन्द्र चौधरी
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के बीच आगामी गणेश चतुर्थी के त्यौहार देखते हुए इस बार की गणेश चतुर्थी सादगी के साथ ही छोटी-छोटी मूर्तियां के साथ मनाई जाएगी। जिसका ऑर्डर विभिन्न समितियों के सदस्यों द्वारा मियां बाजार के रहने वाले प्रसिद्ध मूर्तिकार महेश वर्मा को दिया गया है। लगभग दो दर्जन से ज्यादा छोटी-छोटी गणेश प्रतिमाएं प्लास्टर ऑफ पेरिस और मिट्टियों की बनाई जा रही हैं।
जिन्हें घरों में स्थापित कर पूजा पाठ किया जा सके. बता दें कि शासन द्वारा किसी भी त्यौहार, जुलूस व मूर्तियों की स्थापना पर पूरी तरीके से पाबंदी लगाई गई है। वही चौक चौराहों पर किसी प्रकार की कोई मूर्ति की स्थापना नहीं की जाएगी।जिसे देखते हुए भक्त कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस बार छोटी प्रतिमाएं घरों में रखकर पूजा पाठ करने के लिए बनवा रहे हैं। जिन की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं।