गांव में प्रशासकों की तैनाती के बाद अफसर गांव की समस्या से रूबरू होने के लिए निकले

– गांवों में प्रशासकों की तैनाती के बाद अफसर गांवों की समस्याओं से रूबरू होने के लिये निकल पड़े हैं। कन्नौज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा व एसपी प्रशांत वर्मा ने आज सदर के नजरापुर गांव पहुंच चौपाल लगायी। यहां दोनो अफसरों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निपटारा किया।
– 25 दिसम्बर से गांवो की संसद भंग हो चुकी है। गांवों के अधूरे विकास कार्य अब प्रशासक बने सचिवों की देखरेख में हो रहे हैं। विकास कार्यों को रफ्तार देने व ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होने के लिये डीएम, एसपी खुद बैठकें कर रहे हैं। सदर ब्लॉक के गांव नजरापुर पहुंचे डीएम को विकास कार्य दुरुस्त मिले। ग्रामीणों से हुये संवाद में डीएम को राशन व पेंशन सम्बन्धित शिकायतें ज्यादा मिली। मिली शिकायतों का डीएम ने 24 घण्टे में निपटारा करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने बताया कि गांवो में चौपाल व ग्रामीणों से संवाद लगातार जारी रहेगा।
– राकेश कुमार मिश्रा
(डीएम कन्नौज)