गाजीपुर सीओ समेत 23 पुलिसकर्मियों पर एफ आई आर दर्ज करने का आदेश देखिए क्या है मामला

रिपोर्ट- महताब आलम
खबर ग़ाज़ीपुर से है।जहां सीओ समेत 23 पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है।सीजेएम कोर्ट ने सीओ समेत 23 पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।मामला सुहवल थाना क्षेत्र के ढ़ढनई भानमल राय गांव का है।जहां के ग्राम प्रधान धर्मेंद्र सिंह यादव की अर्जी पर सीजेएम ने धारा 156/3 के तहत ये आदेश दिया है।
मामला वर्ष 2019 का है।जब तत्कालीन जमानियां सीओ कुलभूषण ओझा ने पीड़ित को फोन पर धमकी दी थी।सीओ की धमकी का ऑडियो वायरल हो गया था।जिसके बाद सीओ कुलभूषण ओझा पर आरोप है 12/13 जून 2019 को तीन थानों की फोर्स के साथ पीड़ित के घर दबिश देने पहुंचे और प्रताड़ित किया।पीड़ित ने न्याय के लिए कोर्ट में फरियाद की थी।मामले में सीजीएम कोर्ट ने तत्कालीन सीओ कुलभूषण ओझा समेत तत्कालीन 3 एसओ,1 एसआई और 18 कांस्टेबिलों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है।