गोंडा तीन बच्चियों पर ऐसिड अटैक करने वाले युवा की पुलिस ने की शिनाख्त

रिपोर्ट:-रियाज़ खान
गोंडा से अब तक की बड़ी खबर तीन बच्चियों पर ऐसिड अटैक करने वाले युवा की पुलिस ने की शिनाख्त,गांव का रहने वाला आशीष नामक व्यक्ति ने किया था तीन बच्चियों पर एसिड अटैक,पुलिस के अनुसार घायल बच्ची का बयान,।
गाँव का रहने वाला आशीष दीदी से बात करने के लिए बना रहा था दबाव,बार बार परेशान कर रहा था और कुछ दिन पहले इसी बात को लेकर दोनों के बीच कुछ कहा सुनी हुई थी,।
जिसके बाद युवक ने एसिड अटैक किया ,इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक के खिलाफ बयान के इलावा कई अन्य एविडेंस मिले हैं,फिलहाल फरार दरिन्दे को पुलिस की कई टीमें तलाश कर रही हैं ।
वहीं बढ़ते दबाव के चलते जिलाधिकारी डॉ नितिन ने पीड़िता को रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के तहत ₹500000 की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि यह सहायता मुख्य पीड़िता को मिलेगी अन्य पीड़ितों के ऊपर अपराध कारित पाए जाने पर उन्हें भी सहायता प्रदान की जाएगी।