गोंडा में दो सगी नाबालिग बहनों का अपहरण, पुलिस बोली जांच जारी, परिजन पुलिस थानों के चक्कर लगाकर परेशान

रिपोर्ट:-रियाज़ खान
योगी सरकार महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए आधुनिकीकरण करने में जुटी हुई है और प्रदेश के अधिकांश थानों में नारी मिशन शक्ति कक्ष का उद्घाटन कर बालिकाओं व महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है लेकिन योगी सरकार की महिला सुरक्षा अभियान की ये कोशिशें महज एक कवायद बन कर रह गयी हैं।यह हम नही बल्कि नारी सुरक्षा की जमीनी हकीकत खुद ही बयाँ कर रही है।जहाँ एक नही दो सगी दलित नाबालिग बहनों का अपहरण हो जाता और गोंडा पुलिस बच्चियों को बरामद करने में नाकाम साबित होती है।
मामला गोंडा जिले के थाना कटरा बाजार के एक गाँव का है।जहाँ पर एक सनसनीखेज खबर सामने आई है जिसमें 4 अक्टूबर को गांव के ही 3 लोगों ने मिलकर दो दलित नाबालिग सगी बहनों को अपहरण कर लिया जाता है और परिजन की तहरीर पर पुलिस ने तो मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है लेकिन गायब हुई दोनों सगी बहनों की बरामदगी के लिए मां पुलिस विभाग के चक्कर लगा रही है लेकिन पुलिस ने अभी तक दोनों सगी बहनों को बरामद नहीं कर पाई है पुलिस का कहना है कि अभियोग पंजीकृत है पुलिस जल्द से जल्द दोनों बालिकाओं को बरामद कर और वैधानिक कार्रवाई करेगी वही न्याय की गुहार लगाने के लिए पुलिस चौकी थाना पुलिस अधीक्षक कार्यालय व डीआईजी से मिलकर न्याय की गुहार लगा रही है।
वही अपहरण हुई बालिकाओं की मां का कहना है कि मेरी दो लड़की गायब हो चुकी हैं कटुवा नाला से गायब हो चुकी है गांव के ही सत्य प्रकाश विजय प्रकाश और बबलू यह तीनों लोग मिलकर मेरी दोनों बेटियों को गायब कर दिए हैं जिसके लिए पुलिस कप्तान डीआईजी के चक्कर लगाने को मजबूर है लेकिन कोई सुनवाई नही है क्योंकि हम गरीब और दलित हैं।
वही पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार का कहना है कटरा बाजार थाना क्षेत्र दो बच्चियों को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है इसमें अभियोग पंजीकृत किया गया था और हमारी पुलिस टीम लगी हुई है लगातार दबिश दे रही है बालिका को बरामद कर उसका न्यायालय के समक्ष बयान कराया जाए और मेडिकल परीक्षण करवाकर वैधानिक कार्रवाई की जाए।
पुलिस मुकदमा दर्ज कर ली है कार्रवाई करने में जुटी हुई है पुलिस शीघ्र ही बालिकाओं को बरामद कर लिया जाएगा दोनों सगी बहने हैं।जबकि हकीकत यह है जो लोग इस मामले में नामजद अभियुक्त हैं पुलिस उन्हें अबतक गिरफ्तार नही किया है।