गोंडा में जानलेवा बदमाशों का कहर, बीच चौराहे पर बदमाश कइयों के मार गये चाकू, 1 की मौत, पुलिस खामोश

रिपोर्ट:- रियाज़ खान
सावधान अगर आपका जीवन अनमोल है और आप यूपी के गोंडा जिले में रहते तो गुंडों से अपनी जान की सुरक्षा खुद करनी पड़ेगी । यह हम नही जिले में गुंडों के गुंडा राज की तस्वीरें खुद बयाँ कर रही हैं कि अज्ञात कारणों से गुंडों ने एक युवक को सरेराह चाकुओं से गोद कर निर्मम हत्या कर दी और और दो अन्य युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।
देर शाम देहात कोतवाली क्षेत्र के रेशम फार्म हाउस के पास उस समय हड़कंप मच गया जब अज्ञात कारणों से एक युवक ने बाजार से घर लौट रहे तीन युवकों पर सुभम नामक गुंडा व उनके अन्य साथियों ने चाकुओं से तीन युवकों पर हमला कर घायल कर दिया । जिसमे एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं दो अन्य घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है ।इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी तो वहीं गुंडों द्वारा कारित इस घटना को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी,व देहात कोतवाल मौके पर पहुँचे तबतक बहुत देर हो चुकी थी जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुँचकर घायलों से घटना की जानकारी लेकर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है ।वही पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार का कहना है कि कोतवाली देहात क्षेत्र में चाकू लगने से एक की मौत हुई है और 2 अन्य घायल हुए हैं जिनका इलाज के बाद घर भेजा जा रहा है अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है । हैरानी की बात यह है कि जिन गुंडों ने सरेराह चाकुओं से गोद कर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया हो और युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया है उस पर अपर पुलिस अधीक्षक का यह बयान की चाकू लगने से एक कि मौत हो गयी ( न कि मारने से मौत हुई ) हत्यारों के प्रति अपर पुलिस अधीक्षक का सॉफ्ट कॉर्नर कई सवाल खड़ा करता है।