प्रदेश

गोरखपुर के पेशाब घर मे लगा दी गईं सपाई परचम वाली टाइल्स, देखकर सपाई हुए आग बबूला

रिपोर्ट:-रविन्द्र चौधरी

 

गोरखपुर।रेलवे अस्पताल के यूरिनल में स्पाई झंडे की रंग की टाइल्स लगे होने की जानकारी ने आज गोरखपुर में सपाइयों को हैरान कर दिया।

फोटो शेयर होने के बाद सपा की जिला पार्टी कार्यकारणी ने इसे शर्मनाक बताते हुए जमकर रेलवे जीएम कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया।सपाइयों का कहना है कि यह जान बूझकर किया गया अपराध है।

रेलवे अस्पताल के यूरिनल में लाल हरे रंग की टाइल्स लगे होने के मामले ने गोरखपुर से लखनऊ तक सपा में हलचल मचा दी है।

आपको बता दे कि गोरखपुर के ललित मिश्र नारायण अस्पताल के यूरिनल में समाजवादी पार्टी के रंग की टाइल्स लगाई गई है।जिससे एक बार फिर सियासत गर्म हो गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *