गोरखपुर मुख्यमंत्री का अचानक महानगर में मौजूद रैन बसेरे का निरीक्षण

अचानक किया महानगर में मौजूद रैन बसेरो का निरीक्षण
गोरखपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देर शाम गोरखपुर पहुचे और रात्रि करीब 9 बजे अचानक महानगर के रैन बसेरे का हाल और मिल रही सुविधाओ का जायजा लेने निकल पड़े,उनके इस अचानक रैन बसेरे के निरीक्षण की जानकारी जैसे ही प्रसाशन को हुई उनकी साँसे अटक गई,मुख्यमन्त्री रैन बसेरे की निरीक्षण की शुरुवात सबसे पहले गोरखनाथ मन्दिर स्थित झूलेलाल मन्दिर के रैन बसेरे से की यहा पहुचकर मुख्यमंत्री ने रेन बसेरे में मिल रही सुविधाओ का जायजा लिया और उसमें ठहरे यात्रियों से मिली सुविधाओ को जाना,
मुख्यमंत्री ने अपने निरीक्षण के दौरान रेन बसेरे की व्यवस्था से सन्तुष्ट दिखे इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला रेलवे स्टेशन स्थित रैन बसेरे पर पहुचा
यहाँ पर मुख्यमंत्री ने रैन बसेरे में मिल रही सुविधाओ का जायजा लिया और व्यवस्था से सन्तुष्ट दिखे तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सास ली,इसके बाद मुख्यमंत्री जी ने रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों को कम्बल वितरण कर उनको इस भयानक ठंड से राहत दिलाई।