प्रदेश
गोरखपुर परीक्षा के दौरान एसटीएफ ने 1 साल्वर को दबोचा बिहार का रहने वाला है आरोपी साल्वर

रिपोर्ट:-रविन्द्र चौधरी
गोरखपुर परीक्षा के दौरान एसटीएफ ने 1 सॉल्वर को दबोचा, बिहार का रहने वाला है आरोपी सॉल्वर युवक यतीन्द्र कुमार सिंह, प्रयागराज के प्रतीक सिंह की जगह परीक्षा देने आया था सॉल्वर, पूछताछ में सॉल्वर ने 50 हजार लेकर परीक्षा देने की कही बात,।
एसटीएफ टीम ने की गिरफ्तारी, सीटेट की प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान पकड़ा गया है सॉल्वर, रामगढ़ताल थाना जनपद गोरखपुर स्थित इंदिरा गांधी गर्ल्स कॉलेज सेंटर से गिरफ्तारी।