प्रदेश
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के केंद्रीय कार्यालय पर पूर्वोत्तर रेलवे केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक

रिपोर्ट:-रविन्द्र चौधरी
गोरखपुर।कौवा बाग रेलवे कॉलोनी स्थित पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के केंद्रीय कार्यालय पर पूर्वोत्तर रेलवे अधिक संघ केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक की गई जिसमें रेलवे को प्राइवेटाइजेशन वह रेलवे के मजदूरों के हित में निर्णय लिया गया।
और रेलवे पर जो कारपोरेट जगत को लाने की बात चल रही है वह बिल्कुल रेलवे व रेलवे के मजदूर हित में नहीं है जिनका हम पूर्ण रूप से विरोध करते हैं और पूरे साल के कार्यकाल पर भी हमने चर्चा किया।
और आगे किस तरह कार्य नीति तय करना है उस पर भी हमने चर्चा किया है जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के पदाधिकारी अभी निर्णय लिया गया है कि आगे का आंदोलन किस तरह चलेगा।