प्रदेश
गोरखपुर तमंचे से फायर करने और लूट की घटना निकली झूठी केवल मारपीट की घटना ही आई सामने

रिपोर्ट:-रविन्द्र चौधरी
देर रात 112 पर खबर मिलने पर सीओ चौरीचौरा दिनेश कुमार सिंह सर्किल चौरी चौरा के भरतपुर गांव पहुंचे जहां पर सूचना मिली थी।तमंचे से फायर करने की और लूटने की खबर पर मौके पर जब पुलिस पहुंची तो सारी बातें झूठ निकली।
केवल मारपीट की घटना सामने आई है जिसमें उन्होंने बताया हाथापाई के दौरान सेल्समैन को दरवाजे से धक्का लगने के कारण शरीर में चोट भी लग गई है।
गोरखपुर जिले में आज चौरी चौरा सर्किल क्षेत्र के भरतपुर गांव में 112 नंबर पर तमंचे से फायर करने और सचिन से लूटपाट की घटना सूचना मिला सूचना मिलने पर तत्काल ही मौके पर पुलिस पहुंची जहां पर तमंचे से फायर और लूट की घटना झूठी निकली।
केवल सेल्समैन से मारपीट की घटना सामने आई पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच की कार्रवाई कर रही है।