हमारे ठेकेदार पैसा वैसे ही वसूल लेंगे चाहे काम हो या ना हो_राप्ती नदी कटान देखिए वीडियो

(बलरामपुर) जिले में बाढ़ की विभीषिका और नदी की कटान से निपटने के लिए जिले के प्रशासनिक अधिकारी भले ही दावा कर रहे हो । लेकिन बाढ़ और कटान की तैयारी को लेकर खर्च किए गए करोड़ों रुपए धरातल पर नजर नहीं आ रहे हैं।
इस मामले पर जब mtv भारत की टीम ने जमीनी स्तर पर पड़ताल किया तो तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही हैं। आइए हम चलते हैं जहां जिले के प्रशासनिक अधिकारी बाढ़ और कटान की तैयारी को लेकर राप्ती नदी से सटे गांव के बचाव के लिए क्या व्यवस्था की है। वह भी नजारा दिखाएंगे बाढ़ खंड अधिकारियों की उदासीनता को लेकर ग्रामीणों ने किस तरीके से अपने दर्द को बयां किया है सुनकर ही चौक जाएंगे ।
https://fb.watch/egeJlgLb0F/
प्रत्येक वर्ष इस बाढ़ की विभीषिका से कोंडरवा, चंदापुर, चित्थरडीह सहित दर्जनों गांव बाढ़ की कटान से प्रभावित होते हैं ।लेकिन जिले के प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि केवल खानापूर्ति करते नजर आ रहे हैं। बाढ़ और कटान के नाम पर अधिकारी और ठेकेदार मिलीभगत करके करोड़ो का खेल कर रहे हैं। जिसका दर्द भी साफ तौर पर ग्रामीण बता रहे।