हसीब खान का जनसंपर्क लगातार जारी दर्जनों गांवों में जाकर सपा को वोट देने की की अपील

बलरामपुर, जनवादी पार्टी सोशलिस्ट समाजवादी पार्टी 293 विधानसभा उतरौला सीट से गठबंधन के दावेदार भावी प्रत्याशी हसीब खान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता जनवादी पार्टी ने उतरौला से चलकर ग्राम सुकुल पुरवा ग्वालियर गिलनट रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर मेहनौन विधानसभा से पूर्व विधायक नंदनी शुक्ला के आवास पर पहुंचे और पूर्व विधायिका से जनवादी पार्टी सोशलिस्ट समाजवादी पार्टी के लिए राजनीति की बात की और जनवादी पार्टी सोशलिस्ट समाजवादी पार्टी के साइकिल सिंबल को वोट देने की अपील की एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कहा, एवं लोगों से आग्रह किया पूर्व विधायिका के आवाश से चलकर हसीब खान जी सोना पार ग्राम सभा त्रिमुहानी पहुंचे त्रिमुहानी में क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा था वहां पर हसीब खान जी ने फीता काटकर त्रिमुहानी क्रिकेट क्लब का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों को अपने तरफ से पुरस्कार देने की घोषणा करते हुए कहा उतरौला विधानसभा में खेलकूद के लिए स्टेडियम नहीं है अगर मैं उतरौला विधानसभा से टिकट पाता हूं और आप लोग मुझे विधायक बनाते हो तो मैं उतरौला में स्टेडियम स्थापित करूंगा और उतरौला में एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भी स्थापित करूंगा जिससे लोगों को छोटी-छोटी बीमारी के के लिए लखनऊ दिल्ली मुंबई नहीं जाना पड़ेगा हसीब खान जी त्रिमुहानी से चलकर ग्राम मानापार बहेरिया गए माना पर बेहेरिया मे कल्लन खां के नेतृत्व में एक जनवादी पार्टी सोशलिस्ट समाजवादी पार्टी की जनसभा का आयोजन किया गया था वहां पर जनवादी पार्टी सोशलिस्ट समाजवादी पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी हसीब खान जी ने लोगों को साइकिल सिंबल पर वोट करने को कहा और अखिलेश सिंह यादव जी की सरकार बनाने कि लोगों से अपील की इसी तरीके से घासीपुरवा दातुलपुर में पहुंचकर लोगों से जनसंपर्क किया और अखिलेश सिंह यादव की सरकार बनाने को कहा घासी पुरवा दातूलपुर से चलकर उतरौला में हसीब खान जी नें लोगों से घर घर पहुंच कर जनसंपर्क किया एवं अखिलेश सिंह यादव जी की सरकार बनाने को कहा की आप सभी लोगों को साइकिल सिंबल पर ही वोट करना है।