हम कुछ कहे तो FIR, बुखारी और ओवैसी पर कोई कार्रवाई नहीं – बीजेपी सांसद, साक्षी महाराज

ऋषिकेश : उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने धर्मसंसद में भड़काऊ भाषण के मामले में संतों पर दर्ज मुकदमों की घोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि देश का कानून सभी के लिए समान है। लेकिन साक्षी महाराज कुछ कहे तो एफआईआर दर्ज हो जाती है। वहीं इमाम बुखारी और असदुद्दीन ओवैसी विवादित टिप्पणी करते हैं तो कोई कार्रवाई नहीं होती है। उन्होंने कहा कि सभी संतों पर दर्ज मुकदमें दर्ज होने चाहिए। रेलवे रोड स्थित श्री भगवान भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश के उन्नाव के भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने धर्म संसद मामले में संतों पर दर्ज मुकदमों पर सवाल उठाए। साक्षी महाराज ने कहा कि भारत का संविधान सभी के लिए बराबर है। अगर कोई गलती करता है तो वो निश्चित तौर पर गलत है, कार्रवाई दौरान भी यह बात ध्यान में रखनी चाहिए।
साक्षी महाराज ने कहा कि एआईएमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी खुलेआम 15 मिनट के पुलिस हटाने पर बहुसंख्यक समाज को देखने की चुनौती देते हैं। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी कहते हैं योगी आदित्यनाथ मठ में चले जाएंगे, नरेंद्र मोदी पहाड़ पर चले जाएंगे तो फिर कौन बचाएगा। बहुसंख्यक समाज को यूं चुनौती देना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि भड़काऊ भाषण देने पर इन नेेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। लेकिन धर्मसंसद में शामिल हुए संत जो राजनीति नहीं जानते हैं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है।