जब नही रही झोलाछाप के बस की बात तो गर्भवती को ले गई डॉक्टर के पास लेकिन बच्चा पेट मे ही मर गया, मुरादाबाद का मामला

रिपोर्ट:-शारिक सिद्दीकी
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के मंसूरी कॉलोनी निवासी नदीम ने बताया कि उसकी पत्नी फूल बनो प्रेग्नेंट थी अपनी पत्नी को लेकर जयंतीपुर के पास ही डॉक्टर सलमा के पास लेकर चला गया। जहां डॉक्टर सलमा ने चेकअप करने के बाद कहा कि इसको यही भर्ती कर दो मैं इसकी नॉर्मल डिलीवरी यही कर दूंगी।
इसके बाद मैं पैसों का इंतजाम करने के लिए चला गया और मैंने अपनी पत्नी को डॉक्टर सलमा के वहां ही भर्ती कर दिया। लेकिन काफी इंतजार करने के बाद भी अभी तक डिलीवरी नहीं हो पाई मेरे पूछने पर भी डॉक्टर सलमा ने कहा कि सब कुछ ठीक है।
मगर जब डॉक्टर सलमा बार-बार कोशिश करने के बाद भी नॉर्मल डिलीवरी नहीं कर पाई और पूरा मामला सीरियस हो गया तो वह गांधीनगर के एक निजी अस्पताल में मेरी बीवी को लेकर चली गई। जहां ऑपरेशन के बाद मेरा बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ।
नदीम ने बताया कि ऑपरेशन से पहले उसकी पत्नी और बच्चे दोनों स्वस्थ थे लेकिन डॉक्टर सलमा ने चंद पैसों के खातिर उसके बच्चे को पेट में ही मार दिया। पीड़ित नदीम ने अब जयंतीपुर चौकी इंचार्ज को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं सीएमओ नई जानकारी देते हुए बताया शिकायत प्राप्त हुई है जांच कर दोषी पर कार्यवाही की जाएगी।