प्रदेश
कड़ी मशक्कत के बाद प्राथमिक विद्यालय के परिसर के निकट विशालकाय अजगर को ग्रामीणों ने पकड़ा

रिपोर्ट:-रविन्द्र चौधरी
गोरखपुर जिले में खजनी ब्लाक के सहुलाखोर प्राथमिक विद्यालय के पास विद्यालय के कुछ कर्मचारी और ग्रामवासी काफी परेशान थे और भय ग्रस्त हो गए थे क्योंकि उनके परिसर के पास काफी दिनों से विशालकाय अजगर भ्रमण कर रहा था।
ग्रामीणों द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई गई परिणाम स्वरूप आज देर रात सभी के सहयोग से उपरोक्त विशालकाय अजगर को पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया गया। इस मुद्दे पर कोई भी पक्ष कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।