प्रदेश
कन्नौज 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक संघ का धरना डीआईओ एस कार्यालय पर

रिपोर्ट:-रईस खान
कन्नौज 13 सूत्रीय मांगो को लेकर शिक्षक संघ का धरना। डीआईओएस कार्यालय परिसर में माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना।प्रदेशीय मंत्री की अगुवाई में सीएम को भेजा ज्ञापन। 50 की उम्र पार कर चुके शिक्षकों की स्क्रीनिंग रोकने की मांग।
भत्ते बहाल करने,सामूहिक बीमा व निशुल्क इलाज सहित 13 प्रमुख मांगे।मांगे जल्द न मानने पर दी आंदोलन की चेतावनी।डीआईओएस को ज्ञापन सौंप शिक्षकों ने की नारेबाजी।