प्रदेश
कन्नौज करोना कॉल के बाद शुरू हुआ संपूर्ण समाधान दिवस जिले के तीनों तहसीलों में उमडी फरियादियों की भीड़

रिपोर्ट:-रईस खान
कन्नौज कोरोना काल के बाद शुरू हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस।जिले की तीनों तहसीलों में उमड़ी फरियादियों की भीड़।कोविड नियमों के तहत अफसरों से मिल रहे फरियादी।सदर तहसील में एसडीएम गौरव शुक्ला ने फरियादियों की समस्याएं जान किया निस्तारण।m tv संवाददाता रईस खान ने की एसडीएम से खास बात तो बोले अफसर निपटाई जाएंगी सभी समस्याएं।