
रिपोर्ट:-रईस खान
कन्नौज साइबर क्रिमिनल ने महिला के अकाउंट से उड़ाये 37 हजार।महिला के एक बार एटीएम से रुपये निकालने के बाद गायब हुई रकम।न कोई कॉल आयी न किसी को कार्ड नम्बर बताया।साइबर क्राइम के अनोखे मामले से पुलिस भी हैरान।एसपी ने साइबर सेल को सौंपी केस की कमान।सदर कोतवाली के पनियारेपुर्वा की प्रतिभा पाल बनी शिकार।