फोटो
कन्नौज एक जर्जर खुले नाले में गिरकर 26 वर्षीय युवक की मौत पालिका प्रशासन पर लगा लापरवाही का आरोप

कन्नौज के गुरसहायगंज में एक जर्जर खुले नाले में गिरकर 26 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। युवक सुबह तड़के शादी समारोह से वापस लौट रहा था। स्थानीय निवासी व मृतक के परिजन पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
गुरसहायगंज नगर पालिका क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ले का 26 वर्षीय शैलेन्द्र शादी समारोह से पैदल वापस घर आ रहा था। घर के पास ही एक नाले का जर्जर हिस्सा टूटा पड़ा था। जिसके चलते यह नाला हादसों का सबब बन गया। अंधेरा होने के कारण शैलेन्द्र को खुला नाला नही दिखा और वह सीधा नाले में जा गिरा। चीख पुकार सुन मदद को आये स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला और परिजनों को हादसे की जानकारी दी। परिजन घायल शैलेन्द्र को लेकर अस्पताल गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
बा पी