प्रदेश
कन्नौज जिला अस्पताल सीएमएस ने किया औचक निरीक्षण मिली खामियां देख भड़के मताहतो को लगाई जमकर फटकार

रिपोर्ट:-रईस खान
कन्नौज जिला अस्पताल का सीएमएस ने किया औचक निरीक्षण निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को देख भड़के जिला अस्पताल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक लगाई मातहतो को जमकर फटकार,मुख्य रूप से सफाई ब्यवस्ता में दिखी खामियां,मरीजो के लगी लिफ्ट भी अव्यवस्था का शिकार,
फायर सेफ्टी सिस्टम पड़ा मौन,फायर सेफ्टी सिस्टम सिलेंडर में न दिख रही मैनुफैक्चरिंग व एक्सपायरी डेट, दोनो खामियों के लिए चल रहा पत्रा चार शक्ति वसु ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कन्नौज जिला अस्पताल का मामला।डॉक्टर शक्ति वशु सीएमयस जिला अस्पताल।