
रिपोर्ट:-रईस खान
कन्नौज।पिकअप और बाइक की आमने सामने जोरदार भिडंत में चाचा की घटनास्थल पर मौत भतीजा घायल।
घटना से मचा कोहराम आसपास के लोगों का लगा जमावड़ा।पिकअप चालक गाड़ी छोड़ मौके से हुआ फरार
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती और मृतक के शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम।कन्नौज से वापस घर जाते समय गढ़िया गांव के समीप हुआ हादसा।