प्रदेश
कन्नौज रोडवेज चालकों की दबंगई आई सामने सड़क से बस हटवा रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी से भिड़ा

रिपोर्ट:-रईस खान
कन्नौज रोडवेज चालको की दबंगई आयी सामने।सड़क से बस हटवा रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी से भिड़ा।गाली गलौज के बाद पुलिसकर्मी का कालर पकड़कर खींचा।रोडवेज चालक ने गुंडई दिखाते हुये साथियों को बुलाकर किया हमला।मौजूद होमगार्डों ने बचाई यातायात सिपाही की जान।सरायमीरा रोडवेज बस स्टेशन पर रोडवेज चालक की गुंडई।पहले भी कई यात्रियों को पीट चुके हैं बस चालक।यातायात सिपाही का कॉलर पकड़कर खींचते हुये वीडियो हुआ वायरल।