कन्नौज स्वच्छ भारत मिशन की खुली पोल गंदे पानी की निकासी ना होने के कारण पूरा गांव नाले में तब्दील

रिपोर्ट:-रईस खान
कन्नौज का एक गांव स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोल रहा है।यहां गंदे पानी की निकासी न होने के कारण पूरा गांव नाले में तब्दील हो चुका।गांव का इकलौता तालाब गंदगी और कूड़े से पूरी तरह भर चुका है।ग्रामीणों का कहना है प्रधान व सचिव ने सफाई के लिये मिलने वाले बजट में भृष्टाचार किया है।
यह है कन्नौज के तालग्राम ब्लॉक के रजलामऊ गांव का नजारा।पूरे गांव की गलियां गंदे पानी की निकासी न होने के कारण नाले में तब्दील हो चुकी हैं।
धार्मिक स्थल हो या आम ग्रामीणों के घर सबके सामने गंदे पानी का भराव है। मजबूरी में ग्रामीण इसी नाले में होकर निकल रहे हैं।
गंदगी के कारण गांव में संक्रामक बीमारियों ने भी अपने पांव पसार लिये है।ग्रामीण परधाम व सेक्रेट्री पर घपले का आरोप लगा रहे हैं।
ग्रामीणों ने गंदे पानी के भराव व कूड़े का ढेर बन चुके तालाब की जानकारी कांग्रेस नेता विवेक नारायण मिश्र को दी।
जिसके बाद उन्होंने रजलामऊ पहुंच तालाब व गलियों का जायज़ा लिया।पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि गांव में गंदगी के चलते हालात वाकई खराब है।जल्द ही इसके लिये डीएम से मिला जाएगा।