प्रदेश
कन्नौज में बस चालक ने ऐसे बचाई 55 यात्रियों की जान, अपनी जान गंवाई

रिपोर्ट:-रईस खान
कन्नौज।बस चालक ने अपनी जान देकर बचाई करीब 55 यात्रियों की जान।बस चालक की सूझ-बूझ से बची यात्रियों की जान।बस चलते समय बस चालक की अचानक बिगड़ी थी तबियत।तबियत बिगड़ने के अहसास होते ही बस चालक ने बस अनियंत्रित होने बावजूद बीच एक्सप्रेस वे पर रोकी बस।
बस चालक को अचानक हुई थी खून की उल्टी।अस्पताल पहुँचते ही बस चालक की हुई मौत।जौनपुर से दिल्ली जा रही थी बस एक्सप्रेस वे पर अभी भी खड़ी बस।यात्री परेशान,सौरिख थाना क्षेत्र के लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे का मामला।