प्रदेश
कन्नौज में फिर निकले 44 कोरोना पॉज़िटिव आंकड़ा पहुंचा 1046 और 272 एक्टिव मरीज़

रिपोर्ट:-रईस खान
कन्नौज।कोरोना कन्नौज में बरपा रहा अपना कहर।आज फिर निकले 44 कोरोना पॉजिटिव।कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देख लोगों में मची अफरा-तफरी और प्रशासन भी परेशान।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कृष्ण स्वरूप ने दी जानकारी।जिले में कोरोना के कुल केस 1046 ठीक हुये 774 ऐक्टिव मरीज 272 मौत 07,।