कन्नौज में गंदगी और सड़क की बदहाली देखकर बिफरे सपाई,इनसे गुहार लगाई

रिपोर्ट:-रईस खान
कन्नौज में समाजवादी पार्टी धार्मिक स्थलों के मुख्य मार्ग की बदहाली और गंदगी पर आक्रामक हो गयी है।पूर्व ब्लॉक प्रमुख की अगुवायी में सपा नेताओं ने आज पालिका ईओ का दफ्तर घेरा।ईओ को 8 दिन का अल्टीमेटम देते हुये सपा नेताओं ने ऐलान किया कि अबकी बार उग्र आंदोलन होगा।
कन्नौज के सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर का मुख्य मार्ग करीब दो साल से बदहाल है।टूटी सड़क व चोक नालियों के चलते इस सड़क पर हमेशा गंदा पानी भरा रहता है।
जो यहां आने वाले भक्तों के लिये खासी मुसीबत बना रहता है।कई बार मंदिर समिति ने सड़क सुधार के लिये पालिका प्रशासन से गुहार लगायी,लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।भक्तों की समस्याओं को दूर करने का बीड़ा अब समाजवादी पार्टी ने उठाया है।
पालिका ईओ का घेराव करने पहुंचे सपा नेता नवाब सिंह यादव ने पालिका प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए 8 दिन में सड़क दुरुस्त कराने का अल्टीमेटम दिया है।